That flight accident!

तक़दीर ने ऐसा खेल जो खेला

ज़मीन पे उतरने से रोक दिया उनको

और जो थे ज़मीन पर भी छीन लिया उनको 

रूह काँप जाती है सोचकर

कि मृत्यु कितनी नज़दीक है हम सबके

और हम जीवन में कितनी दूर की सोचते

कोई फ़र्क़ नहीं हम में और उनमें 

जो कल थे , आज नहीं हैं 

सुनकर ऐसा लगा मानो मौत बस छू के निकली हो हमसे

उनकी जगह कोई भी हो सकता हम में से

एहसास इतना गहरा दिला गया यह हादसा

आँखें नम कर दहला दिया दिल, ले गया सारी आस्था,

इतना तो सबको समझा गई यह दास्तान, 

कि जो है बस आज ही है

आओ जी लेते हैं ज़िंदगी

कर लेते हैं दुश्मनों से दोस्ती

जो है बस आज ही है

भर देते हैं इस दुनिया में मुस्कुराहट और ख़ुशी 

जो काम अधूरे हैं पूरे कर लिए जाये

बातें जो रह गई सारी पूरी कर ली जाये

यह जो पल है अभी , जो हम सब साथ हैं जिनके 

एक दूसरे के साथ यादें बुन ली जाये 

जो है बस आज ही है

आइए इस धरती पर 

अपने देश के लिए, अपने लोगों के लिए 

अपनी छाप छोड़ जायें 

इंसानियत की, मिसाल, बनाने की कोशिश की जाए 

जितना हो पाये, उतना दूसरो के लिए 

अच्छे काम करके जायें !

No comments:

Post a Comment