Time

I have to do this ,
I have to do that,
Oh! How busy I am,
No time to even chit chat,
Watching money plant grow by my window,
Though we don't have any money seeds to sow,
Just wondering how would the world be,
If I had the plant of time beside me,
We could take some time out,
All the problems would subside down,
We would grow and pluck our own time,
It wouldn't matter if it's six or nine,
Oh ! I am getting late for office,
Let me fetch some time from the plant ,
All sorted for us,
Having time in our hands,
The clock would feel sad,
With crying minute and hour hand,
The clock would wonder what has happened here,
The time of chaos, is very near ,
The chaos of time , is everywhere,
One thing, that paces this earth,
One thing, that syncs all of us,
Is this thing we call time,
Which we all follow, everytime and anytime,
From this earth's first breath,
The time has been the superpower,
And it will be till eternity, till the earth's death,
We all have in ourselves, the cycle of time,
From the core to the crust,
Even the sun and the moon,
The plants, animals, the birds,
Each one of us, each cell of us , of this earth, with time, dissipates,
Even the non livings deprecate,
The time, the great superpower, no one appreciates,
The day when we value time,
The hour when we'll be punctual for life,
The minute when we'll listen, and value other's time,
The second when we'll appreciate this gift of life, and this given time,
Will be the time of change,
A change towards something better,
When we'll do it now , not later,
All what we want to think, do, learn and spread,
When we'll surprise ourselves, and not procrastinate,
When the minute to hour to day, ours or others, we won't waste,
It's good sometimes to take rest,
Because it brings out in us , the best,
Rest doesn't mean loss of time,
It means preparing to gain more from the next line of time,
Surprise , work now , not later,
Because we all have to work for something better.

Happy International Labours Day

Here's a loud cheer !
To all those who don't fear,
Don't see around,
This is for you dear,
It's a big applause,
To all of us running for this cause,
To all of us ,
Who are working day by day,
To make this world,
A better place to stay,
Each one of us,
Is in itself a labourer,
In the creation of this beautiful world,
From daily wage labourers to businessmen,
From artists to professionals,
From parents to grandparents to children,
We all , minute by minute ,
Contribute to this creation,
We think, we work,
We teach , we learn,
And that is how,
We grow this world,
This labours day,
Let's congratulate everyone in the bay,
Let's become happier each day,
And stay positive all the way,
This world, is our responsibility,
To make it better is our personal duty,
Let's pledge to think about environment sustainability,
Let's dissolve all our negativity,
Let's remove all the discriminations from society,
Let's be open, empowered and fearless,
Let's think and do humanity
In our everyday processes,
Let us all smile seeing a better future,
And be proud of our contribution,
To make this world a better space,
And thank everyone for the roles they've played.
Happy International Labours Day to all of us!

प्रेरणा

सिखाया स्वामी विवेकानंद ने हम सभी को,
उठो , जागो , और तब तक ना रुको ,
जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाये,
है यह सीख इतनी अनमोल,
जिसे याद करके हर मुश्किल आसान हो जाये,
हो जंग चाहे कितनी भी कठिन,
जब तक न हो मन में कोई भावना हीन,
कोई भी न रोक पाए जाने से लक्ष्य के करीब,
रखना विश्वास अटूट खुद पर,
करना कड़ी मेहनत इतनी की,
खुद की नज़रों में चढ़ जाओ तुम,
न रखना हथियार कभी नीचे,
बस साहस और कर्म में हो जाओ गुम,
है तुम्हारे पास ज़िन्दगी यह सिर्फ एक,
करने है तुम्हे अच्छे कर्म अनेक,
चढ़ जाओ वह पहाड़,
निकालो एक जुनूनी दहाड़,
कि थम जाए यह जहान,
छू जाओ आसमान,
कर सकते हो तुम,
वह मेहनत, वह सिँचाई
पा सकते हो तुम,
वह लक्ष्य, वह ऊँचाई,
होंगे पूरे वह सपने सारे,
रह गए हैं जो , अधूरे अंदर तुम्हारे,
लाओगे तुम इस दुनिया में बदलाव,
छोड़ोगे तुम इस संसार में अपनी अनोखी छाप,
बनोगे तुम, नन्हे बच्चों के आदर्श,
करोगे तुम सभी के अंतर्मन को स्पर्श,
बस रखना विश्वास स्वयँ पर,
खुद की सोच और कड़ी मेहनत पर,
और इस संसार, इस समय पर,
हो अगर यह विश्वास,
ज़रूर कर जाओगे तुम वह सब,
होगा तुमने जितना सोचा भी नहीं अपने लिए,
कर जाओगे तुम वह सब अपने, और इस संसार के लिए,
पा जाओगे , छू जाओगे तुम वह सब |

दिल, दिमाग, समय और समाज

दिल , दिमाग , समय और समाज,
यही सब चलाते ज़िन्दगी का कामकाज,
दिल चाहता है अपनी राह खुद बनाने को,
दिमाग देता एक आकार उस राह पर जाने को,
समाज बतलाता उस राह को सही या गलत,
पर समय, इन सब से जो है ऊपर,
आराम से कहता , रखो सब सब्र,
दिल होता परेशान, कब आएगा सही समय,
दिमाग समझाता , ऐसी ही है जिंदगी की लय,
समाज देता विभिन्न तरह के राय ,
फिर दिल कहता , यही है सही समय,
समय अपने आप पे विश्वास का ,
समय एक कदम बढ़ाने का ,
जो कदम हो सोच की बदलाव का,
कभी ना समझा किसी की सोच को गलत,
ना कभी ठहराया खुद को समाज से अलग,
बस रखना चाही खुद की एक सोच,
आशा रखी, समाज ना समझे इसे कोई बोझ,
खुद समाज का एक अंग है हम,
बस चाहते एक कदम बदलाव की ओर,
ताकि चल सके हम सभी समय के साथ,
हो इस बदलाव में सभी का आशीर्वाद,
एक बदलाव, जिसमें हो सब एक साथ,
न कोई पक्षपात, न कोई भेदभाव,
हो आस पास सभी अपने ,
देखे सब साथ विकास के सपने,
कोशिश करें दूर करने की सभी का दुख,
हो पाए सभी के जीवन में सुख,
कर पाए अपने हिस्से का योगदान,
इस विकास की ओर, मुश्किल लेकिन जरूरी,
पर अगर हो सबका साथ, ज़रूर हो जाएगा आसान ।

सफर और दोस्ती

इन सुंदर वादियों में,
इन लहरों की तेज रफ्तार में,
इस घने जंगल में,
इस विशाल समुद्र के किनारे पे,
लगता ऐसे ,
जैसे बनाया हो चित्र किसीने,
जैसे हो कला किसी अदृश्य शक्ति की,
जैसे रंग भर रहा हो कोई आसमान से,
जैसे कोई कलाकार हो इस हवा में,
कितना प्यारा है यह समय,
कितनी सुहानी है इस जगह की लय,
लेकिन यह सफर, न है यह जगह,
यह सफर है यह दोस्त, यह साथी,
जो भर देते हैं इस सफर में जान,
जिनके साथ लगती हर मुश्किल आसान,
जिनके होने से लगता आब सही,
जिनसे फैलती है हमेशा खुशी,
जो होते हमेशा अपने साथ,
जिनके सामने हैं हम एक खुली किताब,
जो जानते हमारे सारे ख्वाब,
जिनके साथ सफर है बचपन से,
जिनका साथ है हमेशा इस ज़िन्दगी से,
जिनके सामने हुम् रह सकते कमीने,
और आज़मा सकते हर तरह की तरकीबें,
दोस्ती , है एक ऐसा तौफा,
कुछ अलग, कुछ अनोखा सा ।

Thank you guys ,
So much for being there,
So much for taking such care,
So much for these many years ,
So much that this friendship cheers.

अनेकता में एकता

अनेकता में एकता होती यहां काश,
ना कभी कोई करता अपने आप की तलाश,
कर पाते सब हर इंसान को प्रणाम,
होते सभी लोग, सभी के लिए समान,
न कोई जाति , न कोई रंग, न ही कोई लिंग का होता अभिमान,
करते सब सभी का आदर,
अहम, राग , द्वेष रखने वालों का होता अनादर,
न हो अहम कभी अपने धर्म का,
न कभी हो अनादर किसी और के धर्म का,
सिखाते हैं सभी धर्म एक ही सिद्धान्त,
सादा जीवन , उच्च विचार, जीवन उपरांत,
हो गीता , क़ुरान, बाइबिल, या कोई भी धर्म की किताब,
लिखी है सभी में एक ही बात,
अच्छे सोच और अच्छे कर्म ही रहते हैं साथ,
होता कितना सुंदर अगर समझ पाते यह सब,
ना होती मुश्किलें जो है यहाँ अब,
काश होता हम सब के नाम के आगे India, भारत, Human या इंसान,
तो न करता कोई भी जाति या धर्म से अपनी पहचान,
पहचाने जाते हम अपने देश से,
अपनी इंसानियत से,
जहाँ भी जाते , सभी होते अपने,
देख पाते हम हर जगह,
समझ पाते सभी धर्म, सभी लोगों को,
कर पाते पूरे सारे सपने,
होती पहचान स्वयँ से,
न कोई जाति , न कोई धर्म से,
होती अलग कितनी यह दुनिया,
होती हर जगह भरपूर खुशियाँ,
हर इंसान, हर धर्म, हर रंग,
हर जाति, हर लिंग को है आदर मेरा,
बस एक आशा है, न हो इन सब का अहंकार कहीं,
देख पाए अगर हम एक देश, एक इंसानियत सभी में,
दुनिया होगी विकसित, रहेगी कोई बुराई नहीं |

विश्वास

विश्वास, खुद पर होना,
है इतना ज़रूरी,
जितनी महत्वपूर्ण हमारे जीवन के लिए,
है यह दुनिया पूरी,
शक्ति तुम्हारे अंदर है अपार,
बस तुम्हे अपने आप से करना है प्यार,
विश्वास, खुद पर रखना,
में कर सकता हूँ, यह सोच कायम रखना,
कभी पहाड़, कभी खाई,
मिलती रहेगी कुछ दिन, कुछ हफ्ते, या जीवन भर,
हमारा कर्तव्य है चलते रहना,
न कभी रुकना , बस चलते रहना,
विश्वास , खुद पर हमेशा रखना,
न कभी नीचे , न पीछे देखना,
में कर सकता हूँ यह सोचना,
परिवार और दोस्तों का प्यार याद करना,
उनका तुम में विश्वास याद करना,
सृश्टि भी हमेशा साथ देगी,
बस खुद पर विश्वास हो बुलंद इतना |

Happy Republic Day India!

भारत के 2019 के गणतंत्र दिवस पर,

इस भव्य राज्य , गुजरात के पश्चिमी जिले , कच्छ में,

अतीत सुंदर , कच्छ के रण के पास,

इस प्यारे से शहर भुज में,

हम सब की जन्म एवं कर्म भूमि,

जहाँ हमने है अपनी अपार शक्तियां ढूंढी,

जहाँ पाया हमने अपना घर परिवार,

जहाँ मिली हमें जीवन भर का प्यार अपार,

इस शहर , राज्य , और भारत देश को करती हूँ मैं सलाम,

और सभी देशवासियों को मेरा खूब आभार और मेरा प्रणाम,

भारत देश, है एक अनोखा, अनगिनत संस्कृतियों का मिलन,

यह देश, है अनेकता में एकता का अनूठा उदाहरण,

अनंत भाषाएँ,

अनगिनत वेश भुषाएँ,

अनंत उत्सव और त्योहार,

अनगिनत तरह के स्वादिष्ट भोज,

इस देश को बनाते एक अपूर्व , अटूट और अनुपम खोज,

इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर,

मेरे विशाल, विशेष भारत देश और देशवासियों को शुभकामनाएं,

आशा है इस देश में अपार खुशियां, सफलता और चुनोतियों से लड़ने की शक्ति आये |

Stay happy! Stay strong

Apno se itna khafa rehna sehat k liye hai hanikarak ,
Life mein jo log close hai,
Unse baat krna hota hai khud ko labhdayak ,
Life is like a sine ,full of ups and downs,
We should be like cos,
Up when the sine is down,
Ups make us happy,
Downs make us strong,
But with people always there with you in these ups and downs,
Your family and friends,
Are your strongest strength,
Don't ever go far from them,
Talk to them,
Be yourself as they will always be there,
No matter what's the life's test.

Love

Love, a feeling so beautiful deep inside,
That nothing else matters than being by ones side,
Love, a feeling that is so pure,
That we feel our every problem has a cure,
Love, an emotion that connects two hearts,
That distance also refuses to take them apart,
Love, a feeling that makes you care indefinitely,
That if the better half isn't okay, u feel sad terribly,
Love, a sentiment that makes u feel the most special in the world,
And you try to make them feel the most special in the world,
Love, a feeling that u smile in their happiness,
U cry in their sadness,
U laugh in their joy,
U are proud of and celebrate their achievements,
U share life's all the special moments,
U pray for their well being,
Love, a happening that brightens your personality,
A feeling that lets you grow tougher, and better,
digs out your creativity,
A feeling that changes arrogance into patience,
Dullness into craziness,
With whom u can be your true version,
With whom u feel you're the luckiest person,
A feeling that teaches us to go the extra mile,
For happiness of others,
That teaches us to be a good human being,
And live happily with others, and live for others.
Such is the love within all of us ,
Such is the love of us with ourselves,
Such is the love of our parents,
Such is the love of us with our family,
Such should be the love spreading in the world.

Family

A bonding so natural,
A relation so adorable,
Connected by the roots,
Flowing in us,
Are the same core values,
All we are,
So many miles apart,
Still we feel the same connection,
Even with less interaction,
The love for each other is ever incremental,
Whenever we meet,
Family functions, festivals,
All the happy times , and sad times,
We all unite, being there for each other, in all times,
We celebrate in each other's happiness,
Support in each other's sadness,
So many miles apart,
Busy in our lives,
Connected by our hearts,
We all know that we have a strong support system,
Our family, that will be there for us, no matter what happens,
Being in a different city ,
Far from our loved family,
Missing all the childhood memories,
I still feel really lucky ,
To be backed by my support system,
My strong family ,
Love you all.

Family : For the generations, from the generations

क्या खूब बनायी यह दुनिया कुदरत ने,
भाग्यशाली हैं हम इस जीवन के ,
जो दिया हमे इस प्यारे से परिवार ने,
सिखाया बड़ो को करना आदर ,
छोटों को करना खूब सारा स्नेह ,
हमेशा साथ देने का किया वादा,
चाहे कुछ भी हो अगर,
कभी कंधे ना ऊँचे करना अभिमान से ,
ना कभी सर झुकाना डर से,
सिखाया हमें आप सब ने,
कदम कदम चलना ,
पहला शब्द बोलना,
पहला अक्षर लिखना,
दुनिया के सारे शब्द भी ना कर पाए इस देन का मुकाबला ,
एक एक सीख आपकी,
जिससे हुई हमारी तरक्की,
है अनमोल इस प्यारे से जीवन को बनाने के लिए ,
दोस्तों को हम बताते बड़े गर्व से ,
अपने मम्मी पापा और आप सब की कहानियां,
की भर दी है आप सभी ने हमारे जीवन में खुशियां,
द्यन्य है तकदीर का,
जो जन्म लिया हमने इस प्यारे से परिवार में,
वादा है आप बड़ों से ,
हमेशा रहेगा गर्व अप्पको हम पे,
आप सबके अनुभव सिखाते हाँ बोहोत कुछ अच्छा ,
लेकिन यह समय की तेज़ रफ़्तार ,
यह पीढ़ियों के बीच का अंतराल,
है बड़ी ही उलझन,
न चाहते हम कोई भी अड़चन,
एक सोच है यह हमारी,
बस एक आशा है हमारी ,
की एक बात कह सके पुरे आदर के साथ ,
की अपने तरीके से जीना अपना जीवन ,
कभी ना करता है किसी का अनादर,
चाहे कोई भी हो निर्णय ,
करना होता इंसान को स्वयं से परिचय ,
नौकरी, पढाई , शादी, या सिर्फ एक साधारण सा दिन बिताने का तरीका ,
हो सकता है अलग अलग सबका ,
न कोई भी है गलत,
चाहे बड़े हो या छोटे ,
यह परिणाम बस अलग अलग समय के होते ,
बस खुश रहना चाहते हैं खुद से ,
ना चाहते हैं रखना कोई ख्वाहिश अधूरी ,
ताकि जी सके जिंदगी एक संतोष से पूरी,
ताकि भविष्य में ना ले शब्द काश,
ना अपने आप न किसी को दें दोष,
चाहे आगे हो कुछ भी ,
बस हो ज़िम्मेदारी स्वयं की,
कोशिश है करने की हर तमन्ना पूरी ,
स्वयं और अपने परिवार की ,
न कभी पीछे मुड़के देखना चाहते कोई राह अधूरी,
उड़ना चाहते ,दौड़ना चाहते,
लेकिन ना चाहते करना अनादर , न किसी को ठेस,
खुद के विचार रखना न हो गलत,
न झुकाएँ कोई शान,
बस कोशिश है बनने की एक अच्छा  इंसान,
जब तक खुश रहे यह अंतर मन,
खुशहाल रहे यह पूरा जीवन ,
हमेशा रहेंगे आपके दिशाएं और संस्कार हमारे साथ,
जो भी करे हम इस जीवन में,
बस चाहते हैं आप सभी का भरोसा और साथ |

बचपन : इतना प्यारा , इतना सुन्दर

कदम , इस दुनिया में जब रखा ,
ज़हन, इस शरीर का जाग उठा,
दुनिया ने कहलाया उसे बचपन,
सभी की खुशियों का था वह कारन,
मन में हंसना , मन में रोना ,
आता था उस बचपन को ,
सपनो में खुश होना,
अनजान होकर प्यारी सी नींद में,
एक सुन्दर सी मुस्कान से ,
बहलाता  सभी  के दिल को,
अनजान इस दुनिया की जंग से ,
अनजान  इस संसार के जीवन से,
वह बचपन , इतना प्यारा , इतना सुन्दर |

पूछता था सवाल इतने साफ़ दिल से ,
सवाल ऐसे के पूछ रहा हो कोई सितारा, दूर संसार से,
की कोई भी ना ढूंढ पाए वह जवाब,
लेकिन कोई मना भी ना कर पाए जवाब से,
हस्ते सब , उन सवालों पर,
लेकिन नाज़ करते उन  नादानियों पर,
सवाल पूछने की वह मासूम कला,
जो बचपन में होती अपार,
धीरे धीरे यह वास्तविकताएं , यह सीमाएं ,
ले जाती यह मासूमियत दूर दराज ,
दे जाती हमें अनुभव ,
पर भूल जाते हम देखा सीमाओं के पार,
वह बचपन , इतना प्यारा , इतना सुन्दर |

देता था जवाब इतने शुद्ध मन से ,
की कोई अनुभवी भी न समझ पाए,
सब रह जाते दांग,
इतनी नादान सोच देखकर,
वह बचपन , इतना प्यारा , इतना सुन्दर |

हँसता था, सभी को हंसाता था ,
रोता  था, पर कुछ ही देर में फिर हंसने लगता  ,
न कोई राग द्वेष ,
न कोई लालच, न कोई लालसाएं विशेष ,
इतना प्यारा था, इतना सुन्दर था,
वह साधारण मन, वह निराला बचपन ,
सभी को एक समान देखता ,
न कोई भेदभाव , न प्यार का कोई आभाव ,
न ऊंच नीच की समझ ,
न कोई डर , न कोई घमंड ,
इतना सुन्दर , इतना प्यारा था वह बचपन  |

काश वह बचपन , ढूंढ पाते हम फिर से,
इतने सालों के अनुभव, से मिल जाये अगर वह बचपन की नादानियाँ ,
तो भर जाएँगी हर जगह खुशियां,
काश हंस पाते हम बिना सोचे समझे ,
पूछ पाते वह सवाल फिर से,
ढूंढ पाते वह जवाब फिर से,
कर पाते प्यार सारे संसार से ,
बिना कुछ सोचे , बिना कुछ समझे,
एक ऐसा जीवन, जिसमें हो सभी के लिए  प्यार ,
खुशियों का ना हो आभाव ,
और न किसी  के लिए भेदभाव ,
आइये ढूंढे वह बचपन हम सभी में ,
जो बनाता है हमे एक सच्चा, साधारण , प्यारा सा इंसान ,
जो है  हमारे इस जीवन की मजबूत जड़ें ,
ढूंढ लिया जो हमने वह बचपन फिर से,
मिला दिया उसे हमने अपने अनुभवों से ,
भर जाएगी यह दुनिया खुशियों से ,
होगी सभी के चेहरों पर मुस्कान,
न होगा कोई दुखी, सभी लाएंगे एक दूसरे के लिए मुस्कान ,
इतना सुन्दर , इतना प्यारा था वह बचपन  |