इन सुंदर वादियों में,
इन लहरों की तेज रफ्तार में,
इस घने जंगल में,
इस विशाल समुद्र के किनारे पे,
लगता ऐसे ,
जैसे बनाया हो चित्र किसीने,
जैसे हो कला किसी अदृश्य शक्ति की,
जैसे रंग भर रहा हो कोई आसमान से,
जैसे कोई कलाकार हो इस हवा में,
कितना प्यारा है यह समय,
कितनी सुहानी है इस जगह की लय,
लेकिन यह सफर, न है यह जगह,
यह सफर है यह दोस्त, यह साथी,
जो भर देते हैं इस सफर में जान,
जिनके साथ लगती हर मुश्किल आसान,
जिनके होने से लगता आब सही,
जिनसे फैलती है हमेशा खुशी,
जो होते हमेशा अपने साथ,
जिनके सामने हैं हम एक खुली किताब,
जो जानते हमारे सारे ख्वाब,
जिनके साथ सफर है बचपन से,
जिनका साथ है हमेशा इस ज़िन्दगी से,
जिनके सामने हुम् रह सकते कमीने,
और आज़मा सकते हर तरह की तरकीबें,
दोस्ती , है एक ऐसा तौफा,
कुछ अलग, कुछ अनोखा सा ।
Thank you guys ,
So much for being there,
So much for taking such care,
So much for these many years ,
So much that this friendship cheers.
No comments:
Post a Comment