भारत के 2019 के गणतंत्र दिवस पर,
इस भव्य राज्य , गुजरात के पश्चिमी जिले , कच्छ में,
अतीत सुंदर , कच्छ के रण के पास,
इस प्यारे से शहर भुज में,
हम सब की जन्म एवं कर्म भूमि,
जहाँ हमने है अपनी अपार शक्तियां ढूंढी,
जहाँ पाया हमने अपना घर परिवार,
जहाँ मिली हमें जीवन भर का प्यार अपार,
इस शहर , राज्य , और भारत देश को करती हूँ मैं सलाम,
और सभी देशवासियों को मेरा खूब आभार और मेरा प्रणाम,
भारत देश, है एक अनोखा, अनगिनत संस्कृतियों का मिलन,
यह देश, है अनेकता में एकता का अनूठा उदाहरण,
अनंत भाषाएँ,
अनगिनत वेश भुषाएँ,
अनंत उत्सव और त्योहार,
अनगिनत तरह के स्वादिष्ट भोज,
इस देश को बनाते एक अपूर्व , अटूट और अनुपम खोज,
इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर,
मेरे विशाल, विशेष भारत देश और देशवासियों को शुभकामनाएं,
आशा है इस देश में अपार खुशियां, सफलता और चुनोतियों से लड़ने की शक्ति आये |
No comments:
Post a Comment