यह कुछ नहीं, बस एक साधारण से दिल की धड़कन है,
चाहे वह अपने जीवन साथी का हो,
या कोई अनजाने के लिए हो,
चाहे वह माता पिता और बच्चे का हो,
या हो कोई celebrity के एक फैन का,
अपने काम के लिए प्यार हो,
या अपनी प्रिय hobby के लिए,
चाहे भाइयों बहनों या cousins का,
या फिर दादा दादी नाना नानी या परिवार का,
कहीं भी किसी से भी कैसे भी,
बस वह दिल की एक धड़कन, प्यार है,
प्यार अपना है , प्यार स्पेशल है |
दिल, जो आ गए हैं प्यार के तूफान में,
कुछ, जो बिछड़े हुए शहरों की दूरियों से,
या फिर जो दूर है अनकही बातों के दर्द से,
या जो कभी मिले ही नहीं, उस शक्स से,
ढूंढना अपने साथी को दिल से , यह भी प्यार है,
मिल जाए तो कह देना, या बस अपने आप में मुस्कुराना,
बस वह दिल की एक धड़कन, प्यार है ,
प्यार अपना है, प्यार स्पेशल है |
जैसे हर इंसान का dna है अनूठा,
हर एक प्यार भी है बिल्कुल अनोखा,
चाहे हो पूरा, अधूरा या हो एक तरफा,
चाहे हो खुशियों और मुस्कान से भरा,
या फिर दर्द और आंसुओं से सना,
या फिर बस प्यार का इंतज़ार है,
कौन होगा, क्या होगा, कहां कैसे , कईं खड़े सवाल है,
प्यार अपना है, प्यार स्पेशल है ।
एक प्यार जो life का सबसे important प्यार है,
जिसके बिना हर इंसान लाचार है,
जो हो तो दुनिया लगती बिल्कुल आसान,
और ना हो तो मुश्किलों से रहते परेशान,
वह प्यार एक इंसान का खुद से है,
अपने आप से, प्यार अपने मन, अपने शरीर से,
अपनी भावनाएं, अपनी बातों से,
प्यार अपने opinions, अपनी विशेषता से,
प्यार अपने आप से, अपने दिल और दिमाग से ,
प्यार अपना है, प्यार स्पेशल है |
No comments:
Post a Comment