निर्णय

ज़िन्दगी में निर्णय लेना होता है अत्यंत महत्वपूर्ण,
छोटे छोटे निर्णयों से होते हैं हमारे कार्य पूर्ण,
चाहे वह हो सुबह जल्दी उठने का निर्णय,
या सुबह उठके व्यायाम करने का निर्णय,
अपने स्कूल या ऑफिस समय पर जाने का निर्णय,
या छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय,
किसी अच्छे एवं मुश्किल कार्य के लिए हाँ करने का निर्णय,
किसी आसान लेकिन बुरे कार्य के लिए ना करने का निर्णय,
कुछ होते आसान और कुछ बहुत कठिन ,
दोनों ही तरह के निर्णयों से हमारा व्यक्तित्व होता बेहतरीन ,
कोई छोटे निर्णय , कोई बहुत बड़े ,
सब में होता है एक तत्त्व आयश्यक,
जो भी हो, निर्णय हो मज़बूत,
विश्वास हो स्वयं में , की मैं कर सकता हूँ ,
फिर भी अगर कुछ गलत आभास हो उसमें,
तो उस निर्णय को सही साबित करने का साहस,
अपनी शक्तियों पे विश्वास करना ही है अच्छे निर्णयों का राज़,
निर्णय कोई ना होता सही ना कोई होता है गलत ,
वह होता है बस एक समय , एक परिस्थिति, एक सोच और सिद्धांतों का परिणाम,
समय और परिस्थिति किसी के नियंत्रण में नहीं,
सोच और सिद्धांत जहाँ हो जाते है सक्षम ,
विक्सित होती है दुनिया, और यह ज़िन्दगी वहीँ ,
बदलता है निर्णयों का महत्व समय क साथ साथ,
सुबह के लिए जो निर्णय अति महत्वपूर्ण था,
वह शाम के लिए नहीं ,
बचपन क लिए महत्वपूर्ण निर्णय ,
बुढ़ापे के लिए नहीं ,
बेहतर है हम पुराने निर्णयों पर चिंता ना करें,
जो हमारे हाथ में नहीं ,
सोच और सिद्धांत अपने और सक्षम बनाये ,
जो हमारे आने वाले निर्णयों को दिशा दिखाए  |

7 comments:

  1. बहुत सुंदर.
    जीवन की यात्रा में आनंद पाना है गर
    तो अपने निर्णयों की समीक्षा तो कर
    आएगी अपनी मंजिल तुझे नजर
    बस अपने बाजुओं में हौंसला तो भर

    ReplyDelete
  2. Wow Didi, bhut khub likha h

    ReplyDelete
  3. Wow Didi, bhut khub likha h

    ReplyDelete