पानी

 पानी महँगा हो रहा है

कोई बात नहीं, कुछ और पैसे देके आ जाएगा

पानी और महँगा हो रहा है

तो क्या हुआ

कुछ और ज़्यादा पैसे देके आ जाएगा

पानी कम हो रहा है

कोई नहीं

कहीं और से टैंकर आ जाएगा

तरीक़े जुगाड़ और पैसे से सब हो जाएगा

पर किसीने सोचा भी है, कि गरीब कहाँ जाएगा

कहाँ से और पैसे जुगाड़ या तरीक़े लाएगा

क्या वह प्यासा ही मर जाएगा

दूर दूर से पानी भर के पैदल लाते हैं जो रोज़ 

क्या वह अब भरी गर्मी में और दूर जा पाएगा 

या फिर कहीं पास से ख़राब पानी पीने को मजबूर हो जाएगा 

सब है उनमें, बूढ़े बच्चे महिलाएँ जवान , 

वह सब भी तो है बाक़ी सब जैसे इंसान

होते रहे गरीब बीमार, भूखे प्यासे लाचार, 

क्या ही कहें अब, ना ही छोड़ा इंसान ने नदी नालों झील समंदर को

डूबते जा रहें इन सब में जो इंसानी प्रगति के कचरे को

कब इस दुनिया में इंसानियत और प्रकृति का सम्मान हो पाएगा 


Summer is here, lets go to swimming class

Rivers, Lakes, Oceans sucking in all the bad mass

How ironic it is, 

The lakes smell dirty and pools are clean as glass

Hopefully, we become well aware soon

When we say, the summer is here

Lets save water, donate, take care of unprivileged 

Lets be trash conscious, and not pollute

The earth is for us, we are for the earth too! 

थोड़ा कम

 कुछ कम बनी थी घर में रोटी सब्ज़ी

और चटनी भी कुछ कम थी

पर जब जाना सबने और परोसी अपनी थाली

पेट भर के खाया सबने , उँगलियाँ भी चाटी

लेकिन हुआ आश्चर्य सबको, 

की सबके खाने के बाद भी बच गई रोटी सब्ज़ी और चटनी,

अपनों के लिए कम ना हो सोचकर,

बिना कहे लिया सबने थोड़ा कम,

मन में आया कुछ ऐसा ख़याल

क्या दुनिया नहीं है अपना परिवार

काश हम सब इस दुनिया को घर माने,

समझे और जाने ,

की कुछ कम बचे है पानी, तेल और संसाधन अनेक

और बहुत कुछ ख़त्म हो रहा इस संसार में,

सब थोड़ा कम कम ले ताकि कुछ नसीब हो सभी को

जो हैं इंसान इस धरती पर और जो है आने वाली पीढ़ियों तक,

थोड़ा कम ख़रीदें, कम फेकें, कम कचरे में जाये,

और कम में भी खुश रहने की कोशिश हो पाये ।

Wow, What a life!

 Wow

What a life!

We always say

From what we see

And just see

When we dont look within

People travelling all over

Buying rich houses and rangerovers

Living the happiest life ever

Having the best jobs and careers

So amazing all of it looks

The best pages of all the books

But the story is in looking more

Deeper inside, 

Where the self resides

There are so many pages full of stories

That aren’t the best in numbers, 

But the sweetest and the best life wonders,

A caring family, a loving partner

An equal relationship, where the values matter

Having real connections with in laws and relatives

Without judgements,the truest forms of blessings,

A healthy body and mind

A routine to follow and look forward everytime

Finding happiness in little things

Able to listen to the song within

And love every moment of life

Being true to ourselves and loved ones 

Able to express, happy and sad, satisfies so much

All the true to heart talks and moments

The true times when we pursue our hobbies

When we try to follow our passion

All when we be ourselves and understand the inner self

Is when we are the happiest

Feeling blessed in those precious moments

We congratulate ourselves : Wow, what a life!

ख़ुशबू, वो छोटे शहरों की

 वो ख़ुशबू उस गाँव की,

खेतों के खुले मैदान की,

सुहानी बारिश की मिट्टी की,

या कड़ी ठंड में सिगड़ी की,

मलाई से घी बनने की,

या घी से हलवा बनने की,

समोसे कचौड़ियों की लारियों की,

हर सुबह घर दुकाने और मंदिरों से अगरबत्तियों की,

कुएं के अंदर के पानी की,

वो सारी ख़ुशबूएँ, 

बस बन गई है अब सुंदर यादें,

कहाँ नसीब हैं अब वह सब,

जो दिलाये याद वह गाँव या छोटे शहर वाला घर,

बस रह गयी है मन में याद बन,

रहते हम जो सब बड़े शहर में अब,

शहर की बात करें तो नाक बंद हो जाते हैं,

क्योंकि अब फेफड़ों के अंदर तक भी,

इस विकासी प्रदूषण के कण पहुँच ही जाते हैं,

गाड़ियों से भरी सड़के, धुएँ से भारी हवाएँ,

समझ नहीं आता, नौकरी करे या सब छोड़ वापस चले जायें,

कच्ची सड़कों को पक्की और साफ़ कर क्या ग़ज़ब का काम किया,

लेकिन उन्हीं सड़कों पे प्लास्टिक फेंक इंसान का नाम बदनाम किया,

प्लास्टिक से अच्छी तो मिट्टी  ही थी,

कच्ची थी लेकिन धरती की दुश्मन तो नहीं थी,

घी की ख़ुशबू तो क्या, देसी घी मिलना मुश्किल हो गया,

क्योंकि हमारा समय घी बनाने के लिए बहुत क़ीमती हो गया,

हलवे समोसे कचौड़ियों की ख़ुशबू तो अब सिर्फ़ चिमनी को मिलती है,

क्या करें, गुड हो या शहद, आटा दाल चावल, तेल हो या चीनी,

कुछ भी बिना मिलावट के पता नहीं कहाँ मिलती है,

क्या व्यापार का बाज़ार है,

आमला पुदीना जैसी चीज़ें भी गोलियों में बंधी मिलती है,

क्या ख़रीदे क्या खायें, समझ नहीं आता,

कुछ मिलने लगा है आजकल आर्गेनिक के नाम पे,

लेकिन क्या सच्चाई क्या है विज्ञापन, पहचानना मुश्किल हो जाता,

बाहर ढूँढने निकलो तो रस मलाई से ज़्यादा tres leches की दुकाने दिखती हैं,

कंदा भज्जी या प्याज़ के पकौड़े से ज़्यादा onion rings मिलती है,

पुराने देशी व्यंजन की जगह पास्ता पिज़्ज़ा ने जो ले ली है,

हलवे लड्डू और चिक्किओं से ज़्यादा केक पैस्ट्रिज मिलती है,

वह ख़ुशबू और सर्दियों के देशी खाने को अब ज़ुबान तरसती है ।

काश हमारा वक़्त उतना महँगा ना होता

पैसे कमाने

पहचान बनाने

घर से दूर जो हम चले आते 

बड़ी सी दुनिया में ख़ुद को छोटे से बड़ा बनाने आते 

अपने आप को यहाँ ढूँढते ढूँढते 

खो जाते हैं हम रोज़ अपने बारे में सोचते सोचते

बड़ा बनने की ख्वाहिश 

में पीछे रह जाती है छोटी छोटी ख़ुशियों की फ़रमाइश

काश हम उन्हें भी महसूस कर पाते

काश हम उतना ही दूर जाते

जहां से घर वापसी की महंगाई ना आंकते

काश हम इतने ही पैसे कमाते

कि अपनों के लिए वक्त बिताने के लिए वक्त बचा पाते


काश हम में से कुछ लोग फिर से घर जाते 

और उस छोटी सी दुनिया के लिए कुछ कर पाते

उसको बड़ा बनाने की कोशिश कर पाते

जहां अपनों के साथ रह पाते

और रिश्ते और वक्त को ना नापते

उन्हें अमूल्य समझ पाते


काश हमारा वक़्त उतना महँगा ना होता

कि किसी की मदद करने में दोबारा ना सोचता

कि फ़ोन छोड़कर इंसानों के साथ वक्त बिताने में संकोच ना करता

कि अपनी सेहत के लिए वक्त निकालने में आलास ना करता

काश हमारा वक्त उतना महँगा ना होता

कि ख़ुद के हाथ का खाना ईद के चाँद सा नसीब ना होता

कि दो पल सब्ज़ी वाले को मुस्कुराकर धन्यवाद करना भी आसान होता

कि दो पल किसी से ठहरके बात करना भी मामूली सा होता ।

Where’s all that money

The money paid in huge taxes

The money gained by underworld bosses

The money dropped in big temple donation boxes

Yet people dying of hunger and poverty

Yet slums lack of basic amenities 

Yet a child underprivileged unable to study

Yet the homeless living on streets dirty

Yet there is so much distress in the country

Where’s gone all that money


One side of the road there’s a five star hotel

The other side of the story a colony of slum tells

The first one richies pay to come to stay

For experiencing luxury they say

The other feels luxury if they have two meals a day

And wonder if they have enough for the house rent to pay

That road really tells the harsh truths of this world

The opposite sides 

Stay forever in my eyes

All the emotions that this consumerism has burnt

The socialists are vanishing by this capitalist world

What the future sits ahead, seems humanity will never be served.


Too much !

Too much light

Makes us blind

Too much dark

Makes our senses find

Find all the ways, up or down, left or right,

Our eyes adjust in some time

And we’re able to see in the dark night

Too much light

Makes us blind


Too much of any damn thing

That we get in too little effort or timing

Makes us lose the strength taking that in

Too much money

In lottery, or without working its worth,

Makes us lose that fast, dear honey!

Too much fun

Without limits or a reason

Makes it boring soon enough

Too much happiness

And we take it for granted

Too many sad turns

Makes us immune to emotions

Too much light

Makes us blind


Too much food

Makes us a fat dude

Too much of work

Makes our bodies stuck

Too much shopping

Makes our pockets dropping

Too many clothes, objects and all things material

Make our homes and wardrobes all smaller

Too many of screens and gadgets around

Makes us depend on them and be bound

Too many subscriptions, emails or groups

Makes our minds and mailboxes chaotic troops

Too much content consumption in a day

Makes us burnt out in all the wrong ways


The list is endless

But just to make ourselves aware

Too much of anything is just a phase

And leaves us nothing after it goes away

The impact and value is in quality that stays

Doesn’t matter doing more or less, 

What matters is having a meaning and a difference to make.

For the better!