खिड़कियां, पुरानी और नई


समय बदल रहा आस पास हमारे जैसे,
हमारे घरोँ की खिड़कियां भी बदल रही वैसे,
पहले घर बैठे देखते खिड़कयों से हम,
मैदान में खेल रहे बच्चों को,
हस्ते खिलखिलाते, याद करते अपना बचपन,
आते जाते पड़ोसियों और दोस्तों के,
हाल पूछते निकलता दिन भर,
अपने जो पास है , उनसे बतिया कर,
और जो दूर हैं, उन्हें याद करके ।

समय बदल रहा आस पास हमारे जैसे,
हमारे घरोँ की खिड़कियां भी बदल रही वैसे,
नई खिड़कियां हम सबके हाथों में,
कुछ मेज़ पर रखी है, कुछ हमारी गोद में,
बहुत अच्छी कभी यह लगती,
दूर बैठे अपनों से मिलना ,
पूरे संसार का ज्ञान ले पाना,
विश्व के सारे लोगों से मिल पाना,
दुनिया में किसी से कुछ भी हो सीखना,
और किसी को कुछ भी सिखाना,
कोई कला, नौकरी, पढ़ाई या फिर सब कुछ,
एक उंगली पे मुमकिन हो जाना,
सोचा ना कभी ऐसा भी था होना |

बदली खिड़कियां, बदले इनके अंदाज़,
पहले दिखते थे आते जाते इंसान,
अब दिखती हैं सिर्फ उनकी बनाई पहचान,
इन खिड़कियों से सच्चाई ढूंढ़ पाना, बिल्कुल नहीं आसान,
असली या नकली, मिथ्या या वास्तविक,
सच हो या झूठ, या फिर हो कुछ भी और, 
बस देखना दिखाना बन गया इस जीवन का दौर,
पहले खुले रहते थे हमारी खिड़कियां दरवाज़े,
सभी क लिए, हो जरूरतमंद या कोई अपने,
मुश्किल हुआ अब समझ पाना, 
किसे reply और किसे ignore करें ।

खबरें आती पहले अखबारों में, प्रतिदिन,
छापना होता महंगा, आसानी से दिखती सच्चाई,
बदलने में खबरों को, लगता कम से कम एक दिन,
आज इन खिड़कियों से , हर पल इतनी खबरें है आती,
हर क्षण बदलती, लिख देता कोई कुछ भी, 
अखबारों और किताबों को नहीं यह भाती।

खोलते ही यह खिड़कियां,
लग जाता है ढेर ,
खबर, आर्टिकल, फोटो , वीडियो का,
क्या है वास्तविक, और क्या विज्ञापन,
इसी भ्रम में गुम हो कर,
इस ढेर में से थोडा कुछ देखकर,
फिर बंद कर देते हैं खिड़की,
इस आशा में कि अगली बार खोलेंगे,
मिलेगा कुछ नया, कुछ मीठा कुछ नमकीन,
विज्ञापनों से विचलित हम होकर,
नहीं समझ पाते, क्या है जरूरत, नहीं खानी है ठोकर ।

बहुत कुछ अलग है इन नई खिड़कियों में,
लिखने को है इतना,
कि फिर सोच में पड़ जाएंगे मन में,
आशा है कि हम इन खिड़कियों को,
सच्चाई और अच्छाई की ओर ले जाएं,
झूठ और नकली को परख पाएं,
और फिर से एक बार अपनों और जरूरतमंदों को ,
नए तरीकों से इन नई खिड़कियों से भी जान पाएं।

2 comments:

  1. So true .. . Very meaningful thoughts penned down perfectly

    ReplyDelete
  2. Very thoughtful . So true .!!

    ReplyDelete